
लखनऊ, 19 अप्रैल 2025:
यूपी में एक बार फिर बीती रात मौसम ने तेवर दिखाए। देर शाम से आधी रात तक राजधानी समेत तमाम जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। दर्जनों पेड़ गांवों और सड़कों पर धराशायी हो गए। गोरखपुर में फसल को भारी नुकसान हुआ वहीं मेरठ में एक कच्चा घर भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर मां और उसकी नौ साल की बेटी ने दम तोड़ दिया।
अप्रैल माह के 18 दिन में तीसरी बार बदला मौसम
अप्रैल माह में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है। दिन में कड़ी धूप और शाम होते होते बादल छाकर कई बार बरसे। इस दौरान आंधी भी चली और कई जगह ओले भी गिरे। सोमवार 14 अप्रैल फिर 17 अप्रैल गुरुवार को यही मंजर दिखाई दिया। किसानों को भारी नुकसान हुआ। वहीं बिजली दीवार और पेड़ गिरने से कई लोगों की जान चली गई। बीती रात एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला तेज हवाएं आंधी बन गईं फिर जोरदार बारिश हुई। राजधानी समेत आसपास के जिलों में जमकर बारिश हुई और आंधी में पेड़ गिरे। रात का वक्त होने के कारण जनहानि से लोग बच गए लेकिन मेरठ में दर्दनाक हादसा हो गया।
गोरखपुर में किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर गई बारिश
गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में शनिवार की सुबह बादल छा गए। गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली क्योंकि खेत में खड़ी फसल बर्बादी की तरफ पहले ही जा चुकी है पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों की फसल बर्बाद की थी तेज धूप न होने के कारण फसल की कटाई नहीं हो पाई और फिर मौसम की बेरुखी से फसल खेत में खड़ी और झमाझम बारिश ने फिर उसे भिगो कर दिया।
मेरठ में कच्चा मकान गिरा, मां बेटी की मौत
मेरठ: शहर में तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर की गली नंबर 15 में एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में 25 वर्षीय महिला रुखसार और उसकी 9 वर्षीय बेटी माहिरा की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से रुखसार और माहिरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की पहचान कादिर के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।