
अमित मिश्र
प्रयागराज, 5 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले में युवक की छेड़खानी से आहत होकर एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती आसपास के गांवों में कथावाचिका के रूप में प्रसिद्ध थी। परिजनों ने एक युवक पर छेड़खानी करने व अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
मामला करछना थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 18 वर्षीय युवती काफी धार्मिक प्रवृत्ति की थी। वो आसपास के गांवों में होने वाले आयोजन में कथावाचिका के रूप में भाग लेती थी। परिजनों का आरोप है कि घर से आते जाते समय एक युवक अभद्र कमेंट कर छेड़खानी करता था। उसने किसी तरह युवती का मोबाइल नम्बर हासिल कर लिया फिर इसके बाद अश्लील मैसेज भेजने लगा। इसके अलावा वो फोन भी करता था। रविवार को भी युवक ने फोन कर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं।
युवक की हरकतों से युवती काफी परेशान थी। सोमवार को पिता और भाई बाहर गए हुए थे। इसी बीच युवती ने फांसी लगा ली। परिजन जब घर लौटे तो दरवाजा बंद मिला। अंदर देखा गया तो बेटी फंदे से लटकी मिली। युवती के मोबाइल की जांच में युवक द्वारा भेजे गए अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज की भरमार मिली। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, अभद्रता और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।






