बाराबंकी, 1 जनवरी 2026:
लखनऊ-अयोध्या हाईवे किनारे स्थित सफदरगंज थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। थाना क्षेत्र में एक मामले में ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ा गया, जबकि दूसरी घटना में चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
पहली घटना ग्राम उधौली की है, जहां देर रात करीब एक दर्जन चोर गांव में घुस आए। चोरों ने अमिश नामक व्यक्ति के घर को निशाना बनाया। इस दौरान एक युवक दीवार के सहारे चढ़कर घर की छत पर जा छिपा। तभी घर के लोगों की नजर उस पर पड़ गई और शोर मच गया। आवाज सुनते ही उसके बाकी साथी मौके से भाग निकले।
ग्रामीणों ने घेराबंदी कर छत पर छिपे युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी लवकुश के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और फरार साथियों की तलाश में दबिश देने की तैयारी की जा रही है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही ग्राम चिलौकी की है। यहां चोरों ने राहुल कुमार के घर को निशाना बनाया। रात को वह सो रहा था। करीब ढाई बजे उठने पर देखा कि कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी व बक्से से जेवरात और नकदी गायब हैं। चोर चेन, अंगूठी, मांगबेदी, मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, कमरपेटी सहित करीब 15 हजार रुपये नकद ले गए।
सूचना मिलने पर पीआरवी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है और फरार चोरों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।






