
नई दिल्ली, 16 जुलाई 2025
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। लोगों में बढ़ती जागरूकता और कानूनों में बदलाव के चलते, कई लोग ग्रीन मोबिलिटी की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में, अमेरिकी दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने आज मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला।
फिलहाल, टेस्ला ने अपने मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव के शुरुआती मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59 लाख 89 हज़ार रुपये रखी है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 67 लाख 89 हज़ार रुपये अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की है। दरअसल, कंपनी भारत में बिकने वाली टेस्ला कारों का निर्माण और आयात चीन स्थित अपनी गीगा फैक्ट्री में करती है।
यहाँ भारतीय उपयोगकर्ताओं को आश्चर्य इस बात से होता है कि यही मॉडल की कारें अमेरिका, चीन और जर्मनी में लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि भारत सरकार 40,000 डॉलर से ज़्यादा मूल्य की ईवी कारों के आयात पर 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाती है । हालाँकि, इसमें भारी कटौती की माँग लंबे समय से की जा रही है। उच्च आयात करों के कारण, टेस्ला ईवी की कीमतें अन्य देशों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा हैं, जिससे भारतीय खरीदारों में थोड़ी निराशा हो रही है।
अन्य देशों में टेस्ला की कीमत :
अमेरिका में टेस्ला मॉडल वाई की शुरुआती कीमत 45,000 डॉलर है। अगर भारतीय मुद्रा में परिवर्तित किया जाए तो इसकी कीमत लगभग 38 लाख रुपये है। चीन में इसी कार की कीमत 2 लाख 63 हजार 500 युआन है। भारतीय मुद्रा में चीन में कार की कीमत 28 लाख 33 हजार रुपये है। जर्मनी में इसी कार की कीमत 45 हजार 970 यूरो है। अगर भारतीय मुद्रा में परिवर्तित किया जाए तो कीमत 46 लाख रुपये है। लाउंज रेंज वेरिएंट की कीमत भारत में जहां 70 लाख रुपये है, वहीं चीन में इसे 34 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। फिलहाल टैक्स की वजह से टेस्ला कारों का मुकाबला बीएमडब्ल्यू, ऑडी और बेंड से नहीं बल्कि टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारों से है।
कंपनी का दावा है कि टेस्ला मॉडल Y RWD एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसी तरह, कंपनी का दावा है कि लॉन्ग रेंज RWD मॉडल 622 किलोमीटर का माइलेज देगा। कंपनी ने यह भी बताया कि अगर इन्हें सिर्फ़ 15 मिनट चार्ज किया जाए, तो पहला मॉडल 238 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज मॉडल 267 किलोमीटर का अतिरिक्त माइलेज देगा। यह भी पता चला है कि ये कारें सिर्फ़ 6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती हैं।
कंपनी फिलहाल इन कारों को भारत में 6 रंगों में उपलब्ध करा रही है। ये कार ग्रे, पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक सिल्वर और अल्ट्रा रेड में उपलब्ध हैं।
