
मयंक चावला
आगरा, 8 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में शाह मार्केट में भाजपा नेता सुमित दिवाकर पर फायरिंग करने के बाद फरार आरोपी को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोहेल के रूप में हुई। इस मुठभेड़ के दौरान सोहेल के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले सुमित दिवाकर भाजपा के कार्य निर्माण विभाग में सह संयोजक हैं। बुधवार की रात थाना हरिपर्वत क्षेत्र में शाह मार्केट के बाहर उन पर फायर किया गया। गोली सुमित दिवाकर के कान को छूती हुई निकल गई। इस हमले में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए लेकिन उनके कान और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। मुकदमे में सोहेल, शाहरुख और राजा को नामजद किया गया था।
फरार आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सोहेल पालीवाल पार्क के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने 8 अगस्त की देर रात पालीवाल पार्क में वाहन चेकिंग शुरू की तभी एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन उसने रुकने की बजाय पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जब फायरिंग की तो युवक के पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान सोहेल निवासी जज कंपाउंड हरी पर्वत के रूप में हुई। पुलिस ने घायल सोहेल को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने सोहेल के पास से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस सोहेल के दो साथियों शाहरुख और राजा की तलाश में जुट गई है।