5 जनवरी 2025
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है, जिससे दिल्ली से देहरादून का सफर अब महज ढाई घंटे का रह जाएगा। पहले यह सफर साढ़े छह घंटे का था, लेकिन नए एक्सप्रेसवे के खुलने से यह समय आधे से भी कम हो जाएगा। फिलहाल, देहरादून में आशारोड़ी और डाट काली गुफा के बीच 3.5 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भी सुविधा होगी। एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा पहले ही एक साइड के लिए चालू था, लेकिन अब दोनों साइड्स पर यातायात शुरू हो गया है।
यह एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा होगा और दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा। खास बात यह है कि दिल्ली से 18 किलोमीटर का रूट टोल फ्री होगा, जहां कोई टोल बूथ नहीं होगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण में 18 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, और इसमें 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे, जो विभिन्न रास्तों को आपस में जोड़ेंगे। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा।