हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 13 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले नमक चायपत्ती के नाम पर गोरखधंधा पकड़ा गया है। यहां देश की नामचीन कंपनी टाटा के नकली रैपर तैयार कर उसमें घटिया माल भरकर बाजार में खपाया जा रहा था। रोजाना लाखों के इस खेल की भनक कंपनी के प्रतिनिधि को लगी तो टीम ने छापा मारा। कारोबारी तो फरार हो गया लेकिन साढ़े 3 कुंतल नमक व नकली रैपर मिले है। नमक चायपत्ती के साथ फेवीक्विक में भी घपला मिला है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये पूरा मामला गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके का है।दरअसल टाटा कंपनी के लीगल एडवाइजर प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी के नकली रैपर में नमक और चायपत्ती पैक कर बाजार में सप्लाई करने की सूचना मिली थी।कंपनी के कर्मचारियों ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि दुकान से नकली माल बाजार में भेजने की शिकायत सही है। इसके लिए कंपनी के नाम से नकली रैपर छपवाए गए हैं जिसमें घटिया माल भरा होता है। कंपनी के विश्वास पर लोग इसे खरीदते हैं लेकिन सामान की क्वालिटी खराब होती है।
इस गोरखधंधे की सूचना एसएसपी राजकरन नय्यर को दी गई। इसके बाद राजघाट पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधियों की टीम ने राजघाट के मिर्जापुर स्थित इस दुकान में छापा मारा। टीम को मौके से 3.43 क्विंटल नकली नमक बरामद हुआ। इसके अलावा टाटा नमक के साथ प्रीमियम चायपत्ती व फेवीक्विक के सैकड़ों रैपर मिले। इस दौरान दुकानदार भाग निकला। बरामद माल को जब्त कर लिया गया है व दुकान को सील कर दिया गया है। पुलिस फरार दुकानदार की तलाश कर रही है।