Barabanki City

शादी की चहल-पहल में बैग कमरे में रखे…वहां भी पहुंच गए चोर, महिलाओं के जेवर-नकदी उड़ाए

जयमाल कार्यक्रम में जाने से पहले महिलाओं ने घर से पहनकर आए सोने-चांदी के जेवर उतारकर अपने बैग में रख दिए थे

बाराबंकी, 1 दिसंबर 2025:

हैदरगढ़ कस्बे के ठठराही वार्ड स्थित नगर पंचायत मैरिज हाल में एक शादी समारोह के दौरान जेवर न नकदी से भरे बैग चोरों ने उड़ा दिए। ये बैग शादी की गहमागहमी में किसी अनहोनी से बचने के इरादे से ही कमरे में रखे गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि तारागंज गांव की बेटी की शादी थी और पेचरुआ गांव से बारात आई थी। समारोह में कई महिलाएं शामिल हुई थीं। जयमाल कार्यक्रम में जाने से पहले महिलाओं ने घर से पहनकर आए सोने-चांदी के जेवर उतारकर अपने बैग में रख दिए और बैगों को एक कमरे में ताला बंद कर दिया। लेकिन जब वे कार्यक्रम के बाद वापस कमरे के पास पहुंचीं तो देखा ताला टूटा हुआ है। दरवाजा खोलने की कोशिश की गई तो वह अंदर से बंद मिला।

कमरे के पीछे जाकर देखा गया तो पिछला दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो सभी बैग खुले पड़े थे और कपड़े बिखरे हुए थे। चोर सोने-चांदी के आभूषण और करीब 45 हजार रुपये नगदी लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। घटना से मैरिज हाल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को महिलाओं ने बताया कि दो लाख रुपये से ज्यादा के गहने चोरी हुए हैं। वहीं, कोतवाल अभिमन्यु मल्ल का कहना है कि जांच की गई है, लेकिन कमरे से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button