मनोरंजन डेस्क, 15 दिसंबर 2025 :
अगर आप घर बैठे मनोरंजन का प्लान बना रहे हैं, तो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियोहॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की बरसात होने वाली है। दिसंबर महीने का ये सप्ताह ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि आज से 21 दिसंबर के बीच अलग अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, साइंस फिक्शन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण पेश करेंगी।
सस्पेंस और थ्रिलर का तगड़ा तड़का
इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में है माधुरी दीक्षित की रहस्यमयी सीरीज मिसेज देशपांडे। कहानी एक ऐसी महिला के इर्द गिर्द घूमती है, जो कभी सीरियल किलर रह चुकी है और अब एक नए केस को सुलझाने में पुलिस की मदद करती है। यह सीरीज 19 दिसंबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।
वहीं थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए रात अकेली है भी आ रही है, जो एक रहस्यमयी हत्या और छोटे शहर की सच्चाई को परत दर परत खोलती है। यह फिल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
रोमांस, दोस्ती और हल्का फुल्का ड्रामा
रोमांटिक और फील गुड कंटेंट के शौकीनों के लिए एमिली इन पेरिस का नया सीजन लौट रहा है। इस बार कहानी पेरिस से आगे बढ़कर रोम पहुंचती है, जहां करियर और रिश्तों की उलझनें एमिली की जिंदगी को नया मोड़ देती हैं। यह सीरीज गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके साथ ही फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 भी इसी हफ्ते आ रहा है, जो चार महिला दोस्तों की दोस्ती, करियर और रिश्तों की कहानी को आगे बढ़ाता है। यह आखिरी सीजन 19 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा।
साइंस फिक्शन और तबाही की कहानियां
साइंस फिक्शन पसंद करने वालों के लिए फॉलआउट सीजन 2 तैयार है। न्यूक्लियर तबाही के बाद बचे लोगों की जंग और रहस्यमयी दुनिया इस सीजन में और गहरी होती दिखेगी। यह सीरीज 17 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। वहीं कोरियन फिल्म द ग्रेट फ्लड दर्शकों को ऐसी दुनिया में ले जाती है, जहां वैश्विक बाढ़ ने पूरी धरती को जलमग्न कर दिया है। मां बेटे के रिश्ते, तकनीक और इंसानी हौसले की यह कहानी 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
हंसी, डर और सुपरनैचुरल एंटरटेनमेंट
हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए थामा एक अलग फ्लेवर लेकर आ रही है। सुपरनैचुरल कॉमेडी थ्रिलर इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक जर्नलिस्ट बने हैं, जिसकी मुलाकात एक रहस्यमयी वैम्पायर से होती है। रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी कहानी को और दिलचस्प बनाती है। यह फिल्म 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
वहीं हंसी के शौकीनों के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन भी इसी हफ्ते आ रहा है, जहां कपिल शर्मा एक बार फिर अपने अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाएंगे।






