National

आंधी-बारिश का कहर: अगले 7 दिनों तक देशभर में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल से ओडिशा तक तबाही की आशंका

नई दिल्ली, 07 जुलाई 2025:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर में 7 जुलाई से 13 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहले से ही तेज बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने हालात को और गंभीर बना दिया है। कई सड़कें बंद हो गई हैं, और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में जलभराव की समस्या गहराती जा रही है।

मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और गंगा के मैदानी इलाकों में भी 8 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

आईएमडी का अनुमान है कि इस सप्ताह महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण और गोवा, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन इलाकों में बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बारिश और तूफान की चेतावनी है।

आईएमडी ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन को तैयार रहने की सलाह दी है। लोगों को खुले इलाकों और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने, यात्रा टालने और जरूरी एहतियात बरतने की चेतावनी दी गई है।

देश के कई हिस्सों में यह मानसून सप्ताह आफत बनकर आने वाला है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button