मंडला, 28 मई 2025
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघिन की मौत की घटना समाने आई है। जानकारी अनुसार कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ी पर दो चट्टानों के बीच फंसकर एक बाघिन की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना में वन विभाग के क्षेत्र निदेशक रवींद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि 8 से 10 साल की उम्र की बाघिन मंगलवार को कान्हा वन रेंज के मुंडी दादर क्षेत्र में सुलकुम नदी के पास मृत पाया गई। अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि बाघिन दो बड़ी चट्टानों के बीच बुरी तरह फंसी हुई थी जिसके चलते बाघिन की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के परिसर की जांच श्वान दस्ते की मदद से की गई तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया। काफी प्रयास के बाद शव को मौके से बरामद किया गया और बाद में शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बाघिन के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। प्रोटोकॉल के अनुसार, शव के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए ले लिए गए हैं।
अब तक पांच मौते :
वैसे वाघों की मौत का यह मामला कोई नया नहीं है इससे पहले भी कान्हा टाइगर रिजर्व में इस साल बीते जनवरी से लेकर अब तक कुल 4 बाघों की मौत हो चुकी है और इस घटना के बाद यह आंकड़ा बढ़कर पांच तक पहुंच गया है। लगातार ऐसे मामले से उद्यान प्रबंधन की देखरेख और वनयजीवों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।