
अनमोल शर्मा
मुजफ्फरनगर, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली देहरादून मार्ग पर छपार थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लॉजा पर वहां तैनात तीन कर्मचारियों ने पहले मैनेजर की पिटाई कर दी।।इसके बाद डिप्टी मैनेजर को कार में लादकर फरार हो गए। कर्मचारियों ने डिप्टी मैनेजर की हत्या कर लाश मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में फेंक दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस टीमों ने नाकेबंदी करने के बाद भागने की फिराक में मिले तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। इसमें दो आरोपियों को पैर में गोली लगी है।
ड्यूटी देर से आने पर फटकार लगाने से नाराज कर्मचारियों ने की वारदात
दिल्ली देहरादून मार्ग पर छपार थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लॉजा पर मुकेश चौहान मैनेजर तो अरविंद पांडे डिप्टी मैनेजर का काम संभालते हैं। गुरुवार की रात यहां तैनात कर्मचारी शुभम, शेखर व प्रदीप की ड्यूटी थी। ये तीनों तय समय से काफी देरी से आये तो मैनेजर मुकेश व डिप्टी मैनेजर अरविंद ने इन्हें जमकर फटकार लगाई। इसे रूटीन का काम समझकर दोनों अफसर निश्चिंत हो गए। इसके बाद तीनों कर्मचारी रात करीब डेढ़ बजे मैनेजर के कमरे में घुस आए। इस दौरान मैनेजर की जमकर पिटाई की गई। वहीं अरविंद को अगवा कर कार से फरार हो गए।
डिप्टी मैनेजर को अगवा कर साथ ले गए, हत्या के बाद लाश मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में फेंकी
टोल प्लॉजा के मैनेजर मुकेश पांडे ने कर्मचारियों की इस हरकत के बारे में छपार थाने पर सूचना दी। पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर शिनाख्त की गई तो लाश की पहचान अरविंद पांडे के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की सूचना चन्दौली जिले में रहने वाले मृतक अरविंद के परिवार को दी। पुलिस टीमों ने घायल मैनेजर मुकेश चौहान से आरोपी कर्मचारियों की जानकारी ली। पता चला कि उनके ओएस अर्टिगा कार थी।
पुलिस टीमों को घटना के बाद सभी आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता
आरोपियों के बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस ने पानीपत खटीमा बाईपास पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान अर्टिगा सवार को गाड़ी रोकने का इशारा किया गया। इस पर बदमाशों ने सिसौना बागोवाली जाने वाले मार्ग पर गाड़ी मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान कार कीचड़ में फंस कर रुक गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी घेराबंदी कर फायरिंग की। इसमें दो आरोपियों शुभम व शेखर के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे प्रदीप को भागने की कोशिश में पकड़ लिया गया। इनके पास अवैध असलहे व अर्टिगा कार बरामद हुई है।