अंशुल मौर्य
वाराणसी, 1 अगस्त 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वह करीब 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा में लगभग 50 हजार जुटने की संभावना है। पुलिस ने रूट डायवर्जन कर एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं सीएम योगी भी आज काशी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
पीएम मोदी कल शनिवार को सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे। इस दौरान करीब 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा में 50 हजार लोगों को पहुंचाने के लक्ष्य पर सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। यहां दो अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को परखेंगे। सीएम योगी शनिवार को पीएम मोदी के आगमन पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम उनका स्वागत करेंगे।
इस वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए वाराणसी पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु व्यापक इंतजाम किए हैं और आमजन से सहयोग की अपील की है। सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित इस रैली के दौरान बाबतपुर-कछवा रोड पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। निजी वाहनों को बाबतपुर से कपसेठी या कछवा रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने हरहुआ, रिंग रोड और रखौना को वैकल्पिक मार्ग के रूप में सुझाया है।
कार्यक्रम स्थल के निकट 10 से अधिक पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें वीआईपी, जनप्रतिनिधियों, दिव्यांगजनों और आम नागरिकों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। रंग-कोडेड पास और निर्धारित मार्गों के साथ आठ प्रमुख पार्किंग (P-01 से P-08) और चार रिजर्व पार्किंग (PR-01 से PR-04) की सुविधा उपलब्ध है। यातायात पुलिस ने पार्किंग स्थलों की जानकारी QR कोड और गूगल मैप्स लिंक के जरिए साझा की है।
इस आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय व राज्य मंत्रियों, सांसदों और विधायकों सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे कार्यक्रम के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन करें, वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और समय से पहले यात्रा शुरू करें ताकि असुविधा से बचा जा सके।