
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर 24 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र के नरायनपुर नंबर दो के टोला हीरागंज में एक युवक ने शादी के दो माह बाद ही पत्नी की हत्या कर दी। रात में गला दबाकर उसकी जान लेने के बाद वो आराम से बाहर आकर सोफे पर पसर गया। दिमाग ऐसा फिरा कि घर मे मौजूद बड़े भाई पर भी हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
दो माह पहले ही हुई थी शादी, तीन दिन पूर्व मायके से आई थी ससुराल
हीरागंज में रहने वाले युवक सतीश चौहान की शादी गत 13 फरवरी को महराजगंज जिले के पिपरिहा निवासी युवती सरोज के साथ हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद वो मायके चली गई थी इसके बाद वो तीन दिन पूर्व 21 अप्रैल को ससुराल आई थी। सतीश का पूरा परिवार खुश था।
बुधवार को ही बहू ने पहली दफा बनाया था भोजन, हत्या और हमले से सकते में है परिवार
बुधवार को ही बहू ने रसोई में जाकर पहली दफा पूरे परिवार के लिए खाना बनाने की रस्म निभाई थी।
भोजन के बाद सभी लोग सोने चले गए। सतीश भी अपनी पत्नी के साथ कमरे में था। सुबह जब लोग सोकर उठे तो सतीश सोफे पर लेटा मिला। हंगामा उस समय खड़ा हुआ। जब उसके कमरे में सरोज अस्त व्यस्त कपड़ों में बेड पर मृत मिली। अभी लोग सकते में ही थे कि सतीश बड़े भाई आतिश के कमरे में घुस गया और उस पर बसुली से वार कर दिया। कई वार करने पर लहूलुहान भाई ने शोर मचाया तो परिजन उसके कमरे की तरफ भागे।
नशे का आदी बताया गया आरोपी पति, पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस को घटना की सूचना दी गई। भाई आतिश को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी सतीश को भी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सतीश बेतहाशा शराब पीने लगा था और उसका मानसिक संतुलन भी इस दौरान गड़बड़ हो गया था लेकिन परिजनों को इस बात का एहसास नहीं था कि सतीश कत्ल और हमले जैसी वारदात घर मे अपनो के साथ ही करेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।