
लखनऊ, 18 जनवरी 2025:
जालसाजों ने ठगी का एक अनोखा तरीका अपनाते हुए यूपी के बाराबंकी के एक व्यापारी को शिकार बनाया है। जालसाजों ने सोने के जेवरात खरीदने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन बोली लगवाने का जाल फैलाकर व्यापारी से 6.53 लाख रुपए हड़प लिए। इसका पता चलने पर व्यापारी ने शुक्रवार रात बाराबंकी के साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
छह बैंक खातों में जमा कराए रुपये
ये जालसाजी शहर के मोहल्ला मुंशीगंज वासुदेव प्लाजा निवासी अंकुर वर्मा के साथ हुई। व्यापारी अंकुर के मुताबिक एमकेएसपीएमपी वेबसाइट पर पिछले दिनों सोने के जेवरों के लिए बोली आमंत्रित की गई थी। अंकुर ने भी बोली लगाई। उनसे छह विभिन्न खातों में बोली के नाम पर बारी-बारी से छह लाख 53 हजार रुपये का भुगतान लिया गया।
व्यापारी का डिजिटल खाता भी खुलवाया
साइबर अपराधियों ने अंकुर से वेबसाइट पर ही डिजिटल खाता भी खुलवाया। धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर उसने खाते से रकम वापस लेने की कोशिश की लेकिन रुपये नहीं निकल सके। अंकुर का कहना है कि जालसाजों ने उससे फोन पर सम्पर्क किया। रकम वापस लेने की बात कहते ही उससे और रुपये जमा करने की बात कही गई।
साइबर सेल की टीम कर रही छानबीन
अंकुर के मुताबिक छानबीन में पता चला कि जिन खातों में पैसा लिया गया, उनमें एक खाता बारामती स्थित बैंक में धीरज हरिश्चंद्र पवार के नाम, दूसरा खागड़ावाड़ी में साहिंस स्टोन के नाम, तीसरा बैंक आफ महाराष्ट्र में मनोज कुमार के नाम चौथा अविनाश अनंत, पांचवा राहुल और छठा राहिल के नाम से है। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर खातों की पड़ताल शुरू कर दी है।






