सीतापुर, 29 नवंबर 2025:
महोली कोतवाली क्षेत्र में गुड़ व्यापारी से एक जेबकतरे ने बड़ी सफाई से एक लाख रुपए पार कर दिए। लिफ्ट लेने के बहाने हुई यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है, बावजूद इसके 24 घंटे बाद भी पुलिस उसके करीब नहीं पहुंच सकी है।
रन्नूपुर गांव के 63 वर्षीय विशंभर वर्मा रोजाना की तरह आढ़तियों से वसूली कर लौट रहे थे। उस दिन उन्होंने तीन लाख रुपए वसूले थे। दो लाख रुपए एक जेब में और एक लाख रुपए दूसरी जेब में रखे थे। जब विशंभर पिंकू की आढ़त से चौराहे की ओर लौट रहे थे, तभी यूपी 27 नंबर की सफेद डिज़ायर कार उनका पीछा करती नजर आई। गुजिया मोड़ के पास कार उनके पास आकर रुकी और उसमें बैठे युवक ने बड़ागांव रोड पर 112 पुलिस वाहन के पास छोड़ने की बात कहकर लिफ्ट मांग ली।
व्यापारी के रुकते ही वह युवक काले बैग के साथ उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया। भीड़भाड़ वाले बाजार से गुजरते हुए करीब 700 मीटर के सफर में शातिर युवक ने मौका पाकर व्यापारी की जेब काट ली और एक लाख रुपए निकाल लिए। कस्बा चौकी के पास पहुंचने पर विशंभर वर्मा को जेब कटने का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से व्यापारी की बाइक पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद अब तक पुलिस आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।






