
महाकुंभ नगर, 26 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सड़कें वाहनों के जाम से जूझ रहीं हैं। ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए मेला परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित कर जारी किए गए सभी वाहन पास तीन फरवरी तक के लिए अमान्य कर दिए गए है।

बढ़ती जा रही भीड़, मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित
महाकुंभ में अब तक 10.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। वहीं आने वाली मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ क्षेत्र की ओर श्रद्धालु देश भर से बढ़ रहे हैं। यातायात का भारी दबाव सड़कों पर है तो खुद प्रयागराज में भी ट्रैफिक रेंग रहा है। हर वाहन महाकुंभ की ओर बढ़ रहा है। आलम ये है कि घण्टों जाम लगा रहता है।
हालत बिगड़ते देख प्रशासन ने 25 जनवरी रात्रि से 3 फरवरी तक के लिए सभी वाहन पास निष्प्रभावी कर दिए हैं। इस अवधि के दौरान महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। कुंभ प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को किसी निकटवर्ती पार्किंग स्थल पर पार्क करें।