Unnao City

एक ही झटके में उजड़ गया घर : उन्नाव में गंगा स्नान करने निकले तीन सगे भाइयों की हादसे में मौत

मौरावां क्षेत्र में हुआ दिलदहला देने वाला सड़क हादसा, एक तेज रफ्तार लोडर ने रौंदा, एक भाई की आठ माह पहले हुई थी शादी, परिवार और गांव में पसरा मातम

प्रमोद पासी

उन्नाव, 5 नवंबर 2025:

यूपी के उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

The ho halla को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अकोहरी के मजरा बखतखेड़ा निवासी स्वर्गीय रघुनाथ के तीन बेटे 26 वर्षीय अरुण लोधी, 19 वर्षीय सचिन लोधी और 17 वर्षीय छोटू अपने दोस्तों और ग्रामीणों के साथ मोटरसाइकिलों से बक्सर गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 4.37.08 PM
Three Brothers Die During Ganga Bath

रास्ते में मलौना गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार लोडर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर दूसरी बाइक सवार भाइयों को रौंदते हुए खंती में पलट गया। हादसे में सचिन और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल अरुण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर हैलेट अस्पताल और फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही अरुण ने भी दम तोड़ दिया।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 4.37.37 PM
Three Brothers Die During Ganga Bath

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो भाइयों के चेहरे पूरी तरह कुचल गए थे और एक की गर्दन लगभग अलग हो गई थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक अरुण की शादी आठ माह पहले क्षमा से हुई थी, जो इस समय सात माह की गर्भवती है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 4.37.54 PM
Three Brothers Die During Ganga Bath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button