Hardoi City

परीक्षा देकर घर लौटी थी छात्रा…मां ने देखा कमरे का नजारा तो चीख पड़ी

सहेली का फोन आया तो बात करने से किया इंकार और कमरे में जाकर फांसी लगा ली, परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

हरदोई, 23 दिसंबर 2025:

अतरौली थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर घर लौटी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी का शव देखते ही मां बेसुध होकर रोने लगी। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

अतरौली निवासी हिमांशी (19) शहजादे सिंह पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार को भूगोल की परीक्षा देने कॉलेज गई थी और सुबह करीब 11:30 बजे घर वापस लौटी। दोपहर लगभग एक बजे उसकी एक सहेली का फोन आया, जिसे हिमांशी की मां पिंकी ने उठाया। सहेली ने हिमांशी से बात कराने को कहा, लेकिन उसने बात करने से मना कर दिया।

इसके बाद हिमांशी अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मां पिंकी कमरे में पहुंचीं तो बेटी का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखते ही वह चीख पड़ीं। शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके चलते पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button