
बलरामपुर, 22 फरवरी 2025:
यूपी के बलरामपुर जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में हाईस्कूल के तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर परीक्षा केंद्र देखने हरिहरगंज जा रहे थे, तभी बहराइच की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार थे, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
यह दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के सेखुइया के पास हुई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों छात्र एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों किशोर 10वीं के विद्यार्थी थे। तीनों शहर में एक साथ किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। सोमवार से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
मृतकों की पहचान
-विकास कुमार (18) – सुंदरदास रामलाल इंटर कॉलेज के छात्र, निवासी बेला कोड़री।
-अजय यादव (18) – सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र, निवासी बेला कोड़री।
-शिवम कुमार (18) – सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र, निवासी मोतीपुर दादव गांव।






