राम दशरथ यादव
लखनऊ, 31 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो श्रमिक दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। शहर से घर लौटते वक्त उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है।
गोसाईगंज क्षेत्र के सिठौली कला गांव निवासी शिवराज (42) और मनोज कुमार (40) रोजाना की तरह बुधवार को शहर में मजदूरी करने गए थे। रात में लौटते समय कबीरपुर गांव के पास सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान शिवराज की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई, जबकि मनोज की मौत निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई।
गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में शामिल कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ की ओर जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने कार का पीछा कर खुर्दही बाजार के पास उसे पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।
दोनों मृतक अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनकी जिंदगी मजदूरी के सहारे चल रही थी। हादसे के बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा है और परिजन बेसुध हैं।






