अनमोल शर्मा
मेरठ, 4 अगस्त 2025:
यूपी के मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में रविवार से लापता तीन मासूम बच्चों के शव सोमवार सुबह पानी से भरे एक प्लॉट में मिले। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने चौकी पर हंगामा करते हुए बच्चों की मौत को हत्या करार दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
कस्बा सिवालखास में वार्ड एक निवासी जितेंद्र की सात वर्षीय बेटी मानवी, पड़ोसी मोनू का आठ वर्षीय बेटा शिवांश और हिम्मत का आठ वर्षीय बेटा ऋतिक रविवार सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रहे थे। दोपहर में परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चल सका।
इसके बाद बच्चों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी और कस्बे में मुनादी कराई गई। ग्रामीणों ने खेत-खलिहानों तक तलाश की, लेकिन रात तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह बच्चों के शव उनके घर के पास ही स्थित एक प्लॉट में भरे पानी में उतराते मिले। यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है
सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल हत्या और हादसा दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।