महाकुम्भ नगर, 27 जनवरी 2025:
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर महाकुंभ स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए परिवहन विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। इससे पहले यहाँ रेलवे द्वारा 150 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की खबर प्रकाशित की जा चुकी है, जिसमें हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाने की योजना का उल्लेख किया गया था।
रेलवे की तैयारियों के साथ-साथ अब परिवहन विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1000 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जो मौजूदा 7000 बसों के बेड़े को और मजबूत करेंगी।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कंबल, चाय, पानी और रुकने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, निजी ऑपरेटरों से संपर्क कर अतिरिक्त सहयोग लेने के लिए कहा गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मौनी अमावस्या महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व है, और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
प्रयागराज के नौ अस्थाई बस स्टेशनों पर ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है। बसों में फर्स्ट एड किट, फायर सेफ्टी डिवाइस और आपातकालीन सेवाओं के लिए एंबुलेंस व क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
एनजीओ से संपर्क कर अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है।