
आदित्य मिश्र
अमेठी, 28 सितंबर 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में रविवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तस्कर अनीस के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका एक साथी फरार हो गया।
रामगंज थाने की पुलिस अग्रसेर मार्ग पर स्वाट टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि 11-12 सितंबर की रात पुलिस पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश करने वाले पशु तस्कर इसी इलाके में मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया। इस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अनीस के पैर में गोली लगी।
घायल तस्कर अनीस सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उस पर आज़मगढ़, सुल्तानपुर जिले में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अनीस को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके से फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।