
लखनऊ, 10 मई 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब यात्राओं पर भी साफ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों ने बड़ी संख्या में अपनी यात्राएं रद्द की हैं। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1882 टिकट कैंसिल किए जा चुके हैं।
सीमा पर ड्रोन हमलों और गोलीबारी की घटनाओं के बाद लोग सीमावर्ती इलाकों में यात्रा करने से कतरा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके बावजूद सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रोजाना करीब 1500 यात्री जम्मू की ओर यात्रा करते हैं। अमरनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी, बेगमपुरा और माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें इस मार्ग पर चलती हैं। वहीं, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों से भी लोग चंडीगढ़ जाते हैं। आगामी एक हफ्ते के भीतर यात्रा करने वाले यात्रियों में से ही 1882 ने टिकट रद्द करवाए हैं।
इनमें से अधिकतर टिकट IRCTC एप के माध्यम से बुक किए गए थे, जिन्हें अब ऑनलाइन या रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों पर जाकर रद्द किया गया है। हालांकि, अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अब भी उत्साह देखा जा रहा है और यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।
वर्तमान हालात को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। रेलवे भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है। सीमा पर स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं होने तक यात्रा योजनाएं सोच-समझकर बनाने की अपील की जा रही है।






