NationalUttar Pradesh

रामपथ पर आग में धधक उठा त्रिवेणी सदन, हवाओं के साथ भड़की लपटें, दहशत में रहे लोग

अयोध्या,18 मार्च, 2025:

यूपी के अयोध्या जिले में रामपथ पर बनी बहुमंजिला इमारत त्रिवेणी सदन में मंगलवार की सुबह आग में धधक उठा। दूसरी मंजिल की खिड़कियों से पहले धुएं का गुबार निकलता रहा फिर लपटें बाहर झांकने लगी। तेज हवाएं घी का काम करतीं रहीं। दमकल आग बुझाने में लगी है।

दूसरी मंजिल आग से घिरी, शार्ट सर्किट की आशंका

अयोध्याधाम जाने वाले रामपथ पर कोतवाली अमानीगंज क्षेत्र स्थित त्रिवेणी सदन का शुमार महत्वपूर्ण इमारतों में किया जाता है। यहां विकास प्राधिकरण के ऑफिस है तो रेस्टोरेंट, डारमेट्री व पार्किंग भी है। इसी भवन में मंगलवार की सुबह दूसरी मंजिल की खिड़कियों से अचानक धुआं निकलने लगा। राहगीरों और आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल के आने तक तेज चल रहीं पछुवा हवाओं का सहारा पाकर लपटें बाहर झांकने लगीं। आग लगने की वजह एसी का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

तेज आग से देर तक जूझते रहे दमकलकर्मी

मौके पर आए दमकल कर्मियों ने नीचे रोड से ही पानी की तेज बौछार की गई लेकिन उसका असर नहीं हुआ। इसके बाद मास्क पहनकर एरियल लैंडर से आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई है। फिलहाल अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। किसी प्रकार की जनहानि की आशंका से इनकार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button