National

ट्रंप-मस्क विवाद से हिल सकती है अमेरिकी अर्थव्यवस्था की नींव

वॉशिंगटन, 6 जून 2025:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। दोनों दिग्गजों के बीच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हुई तीखी बहस का असर अब स्पेस टेक्नोलॉजी से लेकर रोजगार और निवेश तक में देखा जा सकता है।

दरअसल, मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को “घटिया” बताया और इसके खिलाफ कैंपेन चलाने की धमकी दी। जवाब में ट्रंप ने स्पेसएक्स के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने की चेतावनी दी। यह विवाद केवल राजनीतिक नहीं रहा, बल्कि इसका असर अब नासा और पेंटागन जैसे अहम संस्थानों पर भी दिख सकता है।

स्पेसएक्स वर्तमान में नासा के अंतरिक्ष अभियानों और पेंटागन के मिलिट्री पेलोड के लिए प्रमुख भूमिका निभा रहा है। इसमें $5.9 बिलियन के रक्षा अनुबंध और $1.8 बिलियन के नेशनल रिकॉनेसेंस ऑफिस के गुप्त मिशन शामिल हैं। अगर ट्रंप अपने वादे पर अमल करते हैं और ये कॉन्ट्रैक्ट रद्द होते हैं, तो इससे अमेरिका का 2027 चंद्र मिशन और यूक्रेन जैसे देशों में स्टारलिंक सेवाओं पर असर पड़ेगा।

उधर, एलन मस्क के बिजनेस अमेरिका में लाखों लोगों को रोजगार देते हैं। अगर वे अपनी टेस्ला या स्पेसएक्स फैक्ट्रियां अमेरिका से बाहर ले जाते हैं, तो इससे टेक्सास और कैलिफोर्निया की लोकल इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ेगा। हाल ही में टेस्ला के मार्केट वैल्यू में $153 बिलियन की भारी गिरावट देखी गई, जो निवेशकों की चिंता को दर्शाता है।

इसके अलावा, मस्क के एक्स पर 220 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना भी बना रहे हैं। इससे ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को आगामी मिडटर्म इलेक्शन में चुनौती मिल सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस टकराव से अमेरिका की तकनीकी लीडरशिप और इनोवेशन क्षमताओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button