
वॉशिंगटन, 19 अगस्त 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ चल रही बैठक को बीच में रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे फोन पर बातचीत की। लगभग 40 मिनट चली इस बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि इस महीने के अंत तक पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने मुलाकात करेंगे, जिसके बाद उनकी मौजूदगी में त्रिपक्षीय बैठक आयोजित होगी।
क्रेमलिन ने भी पुष्टि की कि पुतिन और ट्रंप के बीच लंबी वार्ता हुई है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन भी युद्ध खत्म करने और शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जब तीनों नेता मिलेंगे तो कुछ “सकारात्मक कदम” सामने आएंगे।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत को रचनात्मक बताते हुए कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी अमेरिका और यूरोपीय देशों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि आगामी त्रिपक्षीय बैठक में सुरक्षा गारंटी समेत सभी संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होगी।
ट्रंप ने साफ किया कि युद्ध खत्म करने के लिए केवल युद्धविराम (सीजफायर) पर्याप्त नहीं है। उनके अनुसार, “सीजफायर अस्थायी समाधान है, हमें स्थायी शांति समझौते की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों में रूस-यूक्रेन युद्ध का भविष्य तय हो जाएगा।
इस बीच, यूरोपीय नेताओं ने भी संकेत दिए हैं कि वे रूस और यूक्रेन को बातचीत की मेज पर लाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी प्राथमिकता पहले एक अस्थायी संघर्षविराम कराने की है, ताकि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बन सके।
अगस्त के अंत तक पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद ट्रंप की मध्यस्थता में होने वाली त्रिपक्षीय बैठक को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें टिकी हुई हैं।