
वॉशिंगटन, 17 अगस्त 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए नई पहल करने जा रहे हैं. वे 22 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को एक ट्राइलैटरल समिट में आमने-सामने बैठाना चाहते हैं. इससे पहले ट्रंप 18 अगस्त को जेलेंस्की से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे, जिसमें यूरोपीय देशों के नेताओं को भी बुलाया गया है.
ट्रंप ने पहले ही कहा था कि यदि समिट सफल रहती है तो अगली बातचीत सीधे पुतिन और जेलेंस्की के बीच होगी. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने पुष्टि की है कि यह बैठक सोमवार को होने वाली ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात के बाद प्रस्तावित है. हालांकि रूस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप एक शांति समझौते का खाका तैयार कर रहे हैं. इसके तहत यूक्रेन को डोनबास प्रांत के बाकी हिस्से रूस को सौंपने होंगे, जिन पर अभी रूसी सेना का कब्जा नहीं है. बदले में दो बड़ी पेशकश रखी गई है—पहली, यूक्रेन के बाकी हिस्सों में युद्ध विराम और दूसरी, यूरोप व यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी.
इससे पहले 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन और ट्रंप के बीच तीन घंटे लंबी बैठक हुई थी. दोनों नेताओं ने आमने-सामने लिमोज़ीन में बातचीत की और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा भी हुई. रूस की ओर से यूरी उशाकोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल थे, जबकि अमेरिकी पक्ष में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मौजूद रहे.
बैठक के बाद पुतिन ने इसे सकारात्मक बताया और कहा कि मुख्य फोकस यूक्रेन संघर्ष का समाधान था. वहीं ट्रंप ने भी संकेत दिए कि रूस और यूक्रेन को अंतिम शांति समझौते पर सहमत होना चाहिए. उन्होंने पुतिन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की, नाटो महासचिव और यूरोपीय संघ के नेताओं से फोन पर बातचीत की. अब सारी निगाहें 22 अगस्त को होने वाली इस अहम ट्राइलैटरल समिट पर टिकी हैं, जिससे युद्ध को लेकर नई दिशा मिल सकती है.