Hardoi City

भरोसेमंद कर्मचारी ने दिया धोखा…ज्वैलर्स पहुंचा थाने, खुद पर उड़ेला पेट्रोल फिर ये हुआ

शाहाबाद थाने के सामने हुई घटना से मचा हड़कंप, पुलिस ने समय रहते व्यापारी को बचाया, नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस, केस दर्ज

हरदोई, 18 दिसंबर 2025:

एक ज्वैलर्स ने अपने ही दुकान के नौकर पर चाबी और जेवर लेकर भागने का आरोप लगाते हुए थाना शाहाबाद के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समय रहते ज्वैलर्स को बचा लिया। नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शाहाबाद कस्बा निवासी सुनील रस्तोगी की चौक पर ‘सरस्वती ज्वैलर्स’ नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर हनुमान सिंह उर्फ अमर सिंह नामक युवक काम करता था, जो रोजाना दुकान बंद करने के बाद चाबी सुनील रस्तोगी के घर पहुंचाता था।

दो दिन पूर्व नौकर को दुकान की चाबी और कुछ जेवर एक बैग में रखकर घर देने को कहा गया, लेकिन उसने बाद में बताया कि बैग रास्ते में कहीं गिर गया है। चाबी और जेवर गायब होने से ज्वैलर्स काफी परेशान और नाराज हो गया।

मामले की जानकारी मिलने पर थाना शाहाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान आभूषण और चाबी न मिलने से क्षुब्ध होकर सुनील रस्तोगी ने थाना परिसर के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित थाने के अंदर ले लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुनील रस्तोगी की पत्नी की तहरीर पर आरोपी हनुमान सिंह उर्फ अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button