
लखनऊ, 7 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वन विभाग के साथ मिलकर एक बड़े कछुआ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पिंकू नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
लखनऊ के हरौनी निवासी पिंकू के कब्जे से 102 जीवित कछुए बरामद हुए हैं। उसे शुक्रवार रात बनी-हरौनी मार्ग पर लतीफ नगर के पास कपड़ा गया। उसके पास से बाइक, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1,770 रुपये नकद भी मिले हैं।
पश्चिम बंगाल के रास्ते चीन-मलेशिया तक भेजे जाते हैं कछुए
एसटीएफ की पूछताछ में पिंकू ने खुलासा किया कि वह लखीमपुर, बहराइच, सीतापुर और उन्नाव जैसे जिलों से कछुए इकट्ठा कर उन्हें लखनऊ लाता है। इसके बाद ये कछुए पश्चिम बंगाल के व्यापारियों के जरिये बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन, हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया जैसे देशों में भेजे जाते हैं।
300 रुपये में बेचता था एक कछुआ
पिंकू ने बताया कि वह स्थानीय नदियों और तालाबों से कछुए पकड़ता है। उन्हें 300 रुपये प्रति कछुआ की दर से दूसरे राज्यों के व्यापारियों को बेचता है। इन कछुओं का इस्तेमाल मांस, पालतू जानवर और शक्तिवर्धक दवाओं के निर्माण में किया जाता है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज किया गया है।