
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन आवास को सील करने के मामले में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सहायक अभियंता (एई) विनोद कुमार शर्मा एवं अवर अभियंता (जेई) रमापति वर्मा को निलंबित किया गया है। वहीं एक्सईएन एवं एक अन्य एई को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। मामले की जांच कमिश्नर अनिल ढींगरा को दी गई है।
महज शिकायत के आधार पर निर्माण रोकने का आरोप
बता दें कि जीडीए की टीम ने गत छह नवंबर 2024 को शाहपुर के जंगल सालिकराम में राजेश पर्वतगिरी की ओर से बनवाए जा रहे आवास को सील कर दिया था। इसको लेकर भवन मालिक की ओर से हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया गया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को जांच कर कार्रवाई करने को कहा था। राजेश पर्वतगिरी के मुताबिक उनका मानचित्र जीडीए द्वारा पहले पास किया गया था। लेकिन एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन होने का दावा करते हुए कोर्ट की शरण ली। इस विवाद में कोर्ट से कोई आदेश आये बिना सिर्फ शिकायत के आधार पर ही जीडीए के जेई व एई द्वारा उसके मकान को सील कर दिया था।
कोर्ट ने मांगा जवाब तब हुई कार्रवाई
दोनों अभियंताओं ने सील करने के आदेश में ये भी कहा कि मौके पर मानचित्र नहीं प्रस्तुत किया गया। जबकि उनका मानचित्र पहले ही पास हो चुका है। राजेश पर्वतागिरी के इन साक्ष्यों के आधार पर हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव से जवाब मांगा था। इसी के बाद शासन ने निलम्बन की कार्रवाई की है।