संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 4 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में शनिवार को बैंक पहुंचे एक दम्पती के 2.90 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर एक किशोर भाग निकला। इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
रुपये जमा करने पहुंचे थे पति-पत्नी
यह घटना विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के झिलवर गांव निवासनी नीता देवी अपने पति सुरेंद्र सरोज के साथ शनिवार को बैंक में रुपये जमा करने गई थीं। बताते हैं कि फार्म भरने के दौरान उनका बैग लेकर एक किशोर बाहर की तरफ भाग निकला। बैग में 2.90 लाख रुपये थे। किशोर को भागते देख लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन संभवतः वह बाहर खड़े किसी सहयोगी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। पति-पत्नी चीखने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की पहचान करने के लिए बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।