
आदित्य मिश्र
अमेठी, 5 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में कार सवार दो भाइयों समेत चार युवकों ने 2 किशोरियों को अगवा कर लिया। शादी के लिए दबाव बनाया और एक किशोरी से रेप भी किया। वहीं दूसरी किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। दुःसाहसी युवकों ने वारदात के बाद किशोरियों को बीच सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने किशोरियों को खोज निकाला और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य फरार साथी की तलाश जारी है।
दरअसल गौरीगंज थाने में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मोहल्ले के मेहताब हाशमी नामक युवक पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसी दिन एक ग्रामीण ने भी शिकायत की थी कि उसकी बेटी एडमिशन फॉर्म भरने गौरीगंज आई थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी।
पुलिस ने गायब हुई किशोरियों के मामले में जांच शुरू की और इन्हें अमेठी रेलवे स्टेशन के पास खोज निकाला। दोनों किशोरियों के बयान दर्ज किए। पूछताछ में पता चला कि दोनों किशोरियां सहेलियां हैं। एक का दोस्त सोहेल है दूसरी का दोस्त मेहताब है। इन्हीं दोनों युवकों ने उन्हें जबरन कार से अगवा किया था। पहले शादी का दबाव बनाया फिर विरोध करने पर मेहताब ने एक किशोरी से दुष्कर्म किया, जबकि सोहेल ने दूसरी से संबंध बनाने की कोशिश की।
घटना के बाद मेहताब के भाई इरफान और चांद हाशमी ने उन्हें धमकाया। अगले दिन सड़क पर दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस ने दोनों किशोरियों के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी बताए गए मेहताब व उसके भाई इरफान व चांद हाशमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक अन्य साथी सोहेल की तलाश जारी है।