National

सैयारा फिल्म देख थियेटर के बाहर भिड़े दो युवक, गर्लफ्रेंड को लेकर मचा बवाल

ग्वालियर, 25 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सैयारा फिल्म देखने के बाद एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है। डीबी मॉल के सिनेमा हॉल के बाहर दो युवकों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सैयारा फिल्म को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म के इमोशनल और रोमांटिक दृश्यों का असर इस कदर दिख रहा है कि लोग थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी इसके प्रभाव में नजर आ रहे हैं। इसी असर के बीच ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित डीबी मॉल में यह घटना हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों युवक ‘सैयारा’ फिल्म देखकर जैसे ही थिएटर से बाहर निकले, किसी बात को लेकर गर्लफ्रेंड के मुद्दे पर उनमें विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। कभी एक युवक दूसरे को जमीन पर पटक रहा था तो कभी दूसरा उस पर हावी हो रहा था। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक गुस्से में एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और पास खड़े लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। हैरानी की बात यह है कि इस मारपीट की घटना को लेकर पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे फिल्म का ‘साइड इफेक्ट’ बता रहा है तो कोई युवाओं की हरकत को शर्मनाक कह रहा है। हालांकि अब पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button