एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 24 दिसंबर 2025:
यूपी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई गई सुविधा एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गई हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद के निगोहां क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर गांव में स्थित पानी की टंकी से चोरों ने सोलर सिस्टम का लगभग चार सौ मीटर कीमती कॉपर तार काटकर चोरी कर लिया। इससे पूरे गांव की जलापूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है।

घटना की जानकारी पानी की टंकी के ऑपरेटर शुभम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वह बुधवार सुबह टंकी पर पहुंचे तो सोलर पैनल से जुड़े तार कटे हुए मिले। जांच करने पर पता चला कि बड़ी मात्रा में कॉपर तार चोरी कर लिया गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत निगोहां थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शुभम कुमार के अनुसार चोरी गए कॉपर तार की कीमत काफी अधिक है। इससे न केवल विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि गांव के सैकड़ों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। सोलर सिस्टम ठप होने के कारण टंकी से पानी की सप्लाई पूरी तरह रुक गई है।
इस संबंध में जल निगम के सहायक अभियंता सुदर्शन कुमार ने बताया कि चोरों ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया है। लगभग 400 मीटर कॉपर तार चोरी किया गया जो सोलर आधारित पंपिंग सिस्टम से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहाजिससे ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।
निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।






