
देहरादून, 25 सितंबर 2025:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। उच्च शिक्षा विभाग ने टिहरी गढ़वाल के अगरौड़ा राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत इतिहास की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया है।
जांच में सामने आया कि 21 सितंबर को हरिद्वार के परीक्षा केंद्र से खालिद नामक युवक ने प्रश्न पत्र की फोटो बाहर भेजी, जो सुमन तक पहुंची। सुमन ने प्रश्न हल कर उसका स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार को भेज दिया, जिससे पेपर वायरल हो गया।
इससे पहले लापरवाही बरतने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी निलंबित किया जा चुका है। अब रायपुर थाने में सुमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। विभागीय आदेश में कहा गया है कि शिक्षक के रूप में उनका यह आचरण अमर्यादित और अस्वीकार्य है, जिसने राज्य सरकार की छवि धूमिल की है।
निलंबन की अवधि में सुमन को उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी से संबद्ध किया गया है। खास बात यह है कि बेरोजगार संघ सुमन को अब तक इस प्रकरण का पर्दाफाश करने वाला (व्हिसल ब्लोअर) बता रहा था, जबकि जांच में स्पष्ट हुआ कि वह पहले से ही खालिद के संपर्क में थीं। उन्हीं के कहने पर उन्होंने प्रश्न पत्र हल किया था।