आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 14 अगस्त 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र में कलान चौराहे पर शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक विशाल तिवारी और उनके साथी श्रीनाथ की मौत हो गई। दोनों आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराकर हालात काबू में किए।
दुर्घटना बीती रात उस समय हुई जब आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के गालीपुर निवासी विशाल तिवारी अपने साथी श्रीनाथ के साथ टैम्पो में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान कलान चौराहे पर शाहगंज से अम्बेडकर नगर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल और श्रीनाथ टेंपो से छिटक कर बाहर गिर गए।
श्रीनाथ का शव सड़क पर ही क्षत विक्षत हो गया। वहीं विशाल को गंभीर चोटें आईं। सीएचसी शाहगंज ले जाते समय रास्ते में ही विशाल की भी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शाहगंज मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। अखंडनगर और पवई पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांत कराकर हादसे की सूचना परिजनों को दी है।