Lucknow City

सरदार पटेल की स्मृति में निकाली एकता यात्रा…वंदे मातरम गूंजा, तिरंगे लहराए

एकता संकल्प पदयात्रा में शामिल लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा में सरदार पटेल के जीवन पर चर्चा की गई

राम दशरथ यादव

गोसाईगंज (लखनऊ), 20 नवंबर 2025:

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को गोसाईगंज में सरदार पटेल जिंदाबाद, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ एकता पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा में तिरंगा लहराते रहे।

गोसाईगंज के सकटू का पुरवा सदरपुर गांव के समीप से राष्ट्रीय मार्ग पर निकाली गई एकता यात्रा में सरदार पटेल का मिशन अधूरा भारतीय जनता पार्टी करेगी पूरा सहित अन्य उद्घोष के साथ पटेल पार्क पहुंची। एकता संकल्प पदयात्रा में शामिल लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा में सरदार पटेल के जीवन पर चर्चा की गई।

आयोजन में विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व सांसद रीना चौधरी, विधायक अमरेश कुमार रावत, पूर्व विधायक चंद्रा रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य, जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा, गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा, सरला वर्मा, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा डिम्पल, पूर्व प्रमुख संजीत सिंह दीपू, अमेठी मंडल अध्यक्ष पंकज नयन, पूर्व अध्यक्ष बजरंग वर्मा, लल्लूराम कश्यप, वीरेंद्र रावत, ज्ञानी मिश्रा, रजनीश पांडेय और अवध किशोर के साथ ही स्कूल के बच्चे और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button