Lucknow City

मलिहाबाद की सड़कों पर दौड़ी एकता की लहर, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हुआ ये आयोजन

मलिहाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भव्य ‘Run for Unity’ दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें कई लोग मौजूद रहे।

प्रमोद कुमार

मलिहाबाद (लखनऊ), 19 नवंबर 2025 :

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के काकोरी ब्लॉक में बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्य ‘Run for Unity’ दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ काकोरी के दुर्गा गंज से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पूरी हुई। इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, क्षेत्रीय विधायक देवी कौशल और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय मौर्य मौजूद रहे।

इस दौड़ में मलिहाबाद, काकोरी और माल क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से आए ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा और सरदार पटेल के पोस्टर लिए दौड़ते नजर आए। रास्ते में लोग फूल बरसाकर और तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

दौड़ समाप्त होने के बाद शहीद स्मारक परिसर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन और देश की एकता-अखंडता में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने 562 रियासतों को भारत में विलय करने की सरदार पटेल की दूरदर्शिता और राष्ट्रीय निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास किशोर उर्फ आशू, काकोरी और मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख, माल ब्लॉक प्रतिनिधि और सैकड़ों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

समापन समारोह में कौशल किशोर ने कहा कि सरदार पटेल का सपना एक मजबूत और अखंड भारत का था। उन्होंने सभी को इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए संकल्पित रहने का संदेश दिया और कार्यक्रम की सफलता में जुटे सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button