
मयंक चावला
आगरा, 20 अगस्त 2025:
यूपी के आगरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुल 117 पदक बांटे गए, जिनमें 100 स्वर्ण और 17 रजत पदक शामिल थे। एक बार फिर छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाजी मारी है। छात्राओं ने 76 पदक अपने नाम किए, जबकि छात्रों को 41 पदक मिले।
हालांकि, सबसे अधिक पदक जीतने का गौरव इस बार एक छात्र को मिला है। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र शिखर सिंह समारोह के गोल्डन बॉय बने।
पदक पाकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया। समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।