NationalUnnao City

उन्नाव में मुठभेड़: हत्या के बाद फरार आरोपी को दबोचा… पैर में लगी गोली, साथी की तलाश जारी

प्रमोद पासी

उन्नाव, 25 अक्टूबर 2025:

जिले की कोतवाली सदर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने हत्या की घटना के बाद फरार आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल सज्जन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी व मौसेरा भाई संतोष मौके से फरार हो गया।

बीती देर रात पुलिस को इनपुट मिला था कि कारोवन रोड पर हत्या का आरोपी सज्जन राठौर मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस की गोली सज्जन के पैर में लगी और उसे तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पूछताछ में घायल आरोपी वृंदावन कालोनी निवासी सज्जन ने कबूल किया कि उसने अपने मौसेरे भाई संतोष के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते अचलगंज निवासी संजय सिंह की हत्या की थी। यह वारदात उत्तम हॉस्पिटल के सामने ईंट से वार करके की गई थी। हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में दबिश जारी किए हुए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button