Lucknow City

बारिश में भी नहीं डिगी आस्था… उगते सूर्य को अर्ध्यं देने गोमती किनारे दिखा महाकुंभ का दृश्य

लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025:

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलवार सुबह छठ महापर्व संपन्न हो गया। गोमती नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी उमड़ी कि दृश्य किसी महाकुंभ से कम नहीं दिखा। आसमान से बरस रही बारिश भी लाखों व्रतियों की आस्था को डगमगा न सकी। अर्घ्य के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा कर गृह पारण किया।

WhatsApp Image 2025-10-28 at 9.29.54 AM
Chhath puja gomti ghat lucknow

बारिश की वजह से कई श्रद्धालुओं ने शुभकामनाओं वाले बैनर ओढ़ लिए, जबकि घाटों पर छातों का समंदर नजर आया। लखनऊ में कुल 51 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन हुआ, जिनमें पारंपरिक रूप से लक्ष्मण मेला घाट सबसे अधिक भीड़ का केंद्र बना रहा। महिलाएं गोमती में खड़े होकर छठी मइया के गीतों की गूंज के बीच भगवान भास्कर को नमन करती रहीं।

आस्था के इस महापर्व पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी गोमती किनारे पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। छठ पर्व के समापन के साथ ही शहर में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनोखा संगम देखने को मिला।

WhatsApp Image 2025-10-28 at 10.10.32 AM
Ak Sharma Urja Mantri UP 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button