NationalUttar Pradesh

यूपी : 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में एडीएम और एसडीएम बदले

लखनऊ, 5 मार्च 2025:

उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 41 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें ज्यादातर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

स्थानांतरित एडीएम स्तर के अधिकारी

-गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (एडीएम), देवरिया से सिद्धार्थनगर के एडीएम।
-ममता मालवीय, अपर नगर आयुक्त, मेरठ से एडीएम, मुरादाबाद।
-दिनेश, एडीएम, बरेली से मुख्य राजस्व अधिकारी, मऊ।
-विनोद कुमार पांडेय, एसडीएम, बस्ती से नगर मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद।
-संजीव कुमार शाक्य, एसडीएम, आगरा से एडीएम, प्रयागराज।
-खालिद अंजुम, एसडीएम, हमीरपुर से एडीएम, सीतापुर
-भारत राम, एसडीएम, प्रतापगढ़ → एडीएम, बुलंदशहर
-अशोक कुमार यादव, एसडीएम, वाराणसी से एडीएम, ललितपुर।
-संदीप कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम, अयोध्या से एडीएम, बदायूं।
-जंगबहादुर यादव, एसडीएम, कानपुर नगर से एडीएम, रामपुर।
-ज्ञान प्रकाश यादव, एसडीएम, जौनपुर साथ एडीएम, सिद्धार्थनगर।
-रमेश चंद्र, एसडीएम, संतकबीर नगर से एडीएम, सोनभद्र।
-नीरज प्रसाद, एसडीएम, वाराणसी से एडीएम, औरैया।
-रमेश मौर्य, एसडीएम, प्रयागराज से एडीएम, एटा।
-राजेश चंद्र, एसडीएम, हमीरपुर से एडीएम, मेरठ।
-राम आसरे वर्मा, एसडीएम, बाराबंकी से एडीएम, सहारनपुर।
-मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम, देवरिया से एडीएम, कासगंज।

देखें पूरी सूची….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button