
नोएडा, 11 अगस्त 2025
बता दे कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में एक फ़र्ज़ी दूतावास का मामला सामने आया है। इसी घटना की जाँच के बाद, उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक फ़र्ज़ी थाने का मामला सामने आया है। कुछ लोग नोएडा के फ़ेस 3 इलाके में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एवं अपराध अन्वेषण ब्यूरो के नाम से एक फ़र्ज़ी कार्यालय चला रहे हैं। वे एक वेबसाइट के ज़रिए ख़ुद को सरकारी कर्मचारी बताकर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। वे फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों, फ़र्ज़ी पहचान पत्रों और पुलिस जैसे प्रतीकों का इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें सरकारी अधिकारी बता रहे हैं।
मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस को इन गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने जाँच की। इसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कार्यालय से फर्जी पहचान पत्र, पासबुक और चेकबुक बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि यह कार्यालय हाल ही में खुला था। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था हाल ही में गाजियाबाद में पकड़े गए फर्जी दूतावास मामले से मिलती-जुलती थी। आरोपियों ने खुद को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की जाँच एजेंसी का सदस्य बताया और सत्यापन और जाँच के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के विभाष, अराग्य, बाबुल, पिंटूपाल, सम्पदाल और आशीष के रूप में हुई है।






