Uttar Pradesh

UP विधानसभा : सीएम योगी बोले… जल्द लॉन्च होगा यूपी का अपना सैटेलाइट, हर मंडल में बनेगा एयरपोर्ट

लखनऊ, 14 अगस्त 2025:

यूपी विधानमंडल के चार दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे चली विशेष चर्चा के समापन पर बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश जल्द ही अपना सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जिसके लिए इसरो चेयरमैन से बातचीत हो चुकी है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर मंडल में एक हवाईअड्डा बनाया जाएगा। जेवर को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रूप में स्थापित किया जाएगा। साथ ही, पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहर विकसित किए जाएंगे और स्टेट कैपिटल रीजन तैयार किया जाएगा, ताकि यूपी को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनाया जा सके।

ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव की रूपरेखा पेश करते हुए योगी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में हर नागरिक को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। थर्मल ऊर्जा पर निर्भरता घटाकर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा। अयोध्या को पहले ही सोलर सिटी बनाया जा चुका है। अब पूरे प्रदेश के शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र में भी यूपी को अग्रणी बनाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे अब नॉर्थ-साउथ दिशा में भी बनाए जाएंगे, सोलर पार्क स्थापित होंगे और नेपाल-यूपी सीमा पर ट्रांजिट हब विकसित किया जाएगा। वन क्षेत्र को बढ़ाकर 13–14% तक लाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button