
अलीगढ़,24 दिसंबर 2024
यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से बांग्लादेशी पति-पत्नी सिराज और हलीमा को गिरफ्तार किया, जो पश्चिम बंगाल का बताकर भारत में रह रहे थे। दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया था और बैंक खाता खोला था। पूछताछ में सिराज ने बताया कि उसने दलालों की मदद से बेनाफुल बॉर्डर पार किया और पप्पू नामक एक बांग्लादेशी व्यक्ति की मदद से अलीगढ़ में खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर बस गया था।
दोनों आरोपी बांग्लादेश के फरीदपुर जिले के रहने वाले हैं और कई सालों से अलीगढ़ में रह रहे थे। उन्होंने भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश और अन्य देशों की यात्रा भी की थी। 22 दिसंबर को एटीएस ने दोनों को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और लखनऊ में मामला दर्ज किया। एटीएस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।






