
लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025 :
यूपी की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने देश विरोधी साजिश रचने वाले गैंग के मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा को केरल के मल्लपुरम से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार को भी कई जिलों से 4 आरोपियों को दबोचा गया था। एटीएस के मुताबिक ये लोग कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर प्रदेश में “मुजाहिद आर्मी” खड़ी कर रहे थे। इनके निशाने पर हिंदू धर्म गुरु भी थे।
केरल में मोहम्मद रजा की गिरफ्तारी के बाद एटीएस मोहम्मद रजा को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आ रही है। यहां उसे विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इनके टारगेट पर कौन-कौन से धर्म गुरु थे और इनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं। एटीएस की जांच में सामने आया है कि आरोपी देश में जिहाद छेड़कर हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करना चाहते थे। इनके निशाने पर गैर मुस्लिम धर्म गुरु (विशेष रूप से हिंदू संत-महंत) थे। ये टारगेट किलिंग कर दंगे भड़काने की योजना में थे।
बता दें कि एटीएस ने सोमवार को कानपुर (सुजातगंज) से मोहम्मद तौसीफ, सुल्तानपुर से अकमल रजा, सोनभद्र से सफील सलमानी उर्फ अली रजवी, रामपुर से कासिम अली को अरेस्ट किया था। इन सभी को एटीएस थाना लखनऊ में एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी अलग-अलग जगहों पर गुप्त मीटिंग करते थे और सोशल मीडिया पर कई ग्रुप्स के जरिए सक्रिय थे। ये लोग ऑडियो- वीडियो चैट के जरिये युवाओं को भड़काते थे। आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की अपील करते थे। हथियार और अन्य संसाधन जुटाने की कोशिश में लगे थे। फिलहाल एटीएस गिरफ्तार आरोपियों के नेटवर्क, विदेशी लिंक और फंडिंग के स्रोत की पड़ताल की जा रही है।