लखनऊ,21 मई 2025:
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर बढ़ती सतर्कता के चलते प्रदेश के सभी चिड़ियाघर और इटावा स्थित लायन सफारी को आगामी 27 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश की मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। आगे की समीक्षा के बाद ही चिड़ियाघरों को पुनः खोले जाने का फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत प्रदेश के कई चिड़ियाघरों को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू के कारण एक बाघिन की मौत और कानपुर चिड़ियाघर में संक्रमण की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया।
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी सुरक्षा को देखते हुए दर्शकों के लिए यह 27 मई तक बंद रहेगा। इस अवधि में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी वन्यजीवों की सघन निगरानी की जाएगी।
वन विभाग की टीमें लगातार सभी उद्यानों की निगरानी कर रही हैं और आवश्यक जैव-सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।