PoliticsUttar Pradesh

यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में मतदान से रोकने का आरोप

लखनऊ, 20 नवंबर 2024:

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुआ। गाजियाबाद और कानपुर नगर की सीसामऊ सीट पर मतदान सुस्त दिखा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग की रफ्तार तेज थी।

इस बीच मुजफ्फरनगर के ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने के लिए जाने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने विरोध में जाम लगाने की कोशिश भी की। इस दौरान पुलिस पर पथराव करने की भी खबर है। पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कराया।
उधर, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान सपा ने एमनपुर के बूथ नंबर 100 पर ईवीएम खराब होने की सूचना दर्ज कराई है।

मीरापुर व कुंदरकी में मतदान का जोश, गाजियाबाद व सीसामऊ में सुस्ती

कई क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान के लिए वोटर लाइनों में खड़े हो गए। यह नजारा मुजफ्फरनगर के मीरापुर और मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में दिखा। इसके चलते कुंदरकी क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक सबसे अधिक 14 प्रतिशत से ज्यादा मतदान रिपोर्ट किया गया। मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में भी 10 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। गाजियाबाद और कानपुर नगर के सीसामऊ क्षेत्र में मतदान की रफ्तार काफी सुस्त थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button